Ira Web Patrika
नवम्बर-दिसम्बर 2025 संयुक्तांक पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी।
सीमा अग्रवाल के गीत

ओढ़े अबीर पहने गुलाल
फगुआ की धुन पर
नाच रही
बगिया बगिया।

आराधना शुक्ला के गीत

वे मुस्कानों के प्यालों में
ग़म का शर्बत पीने वाले
जीवन को ठोकर दे-देकर
जीभर जीवन जीने वाले
वे दुविधाओं के धागों से
सुविधाओं का बाना बुनते
वे जो काँटों की सुइयों से
घावों का मुख सीने वाले
वे जो सागर को उबालकर
बादल में पानी भरते हैं
उन्हीं अग्निधारी सुमनों को
मौसम का हर ढंग मुबारक
दुनिया तुझको रंग मुबारक

आकृति विज्ञा 'अर्पण' के गीत

सच कहती हूँ सुनो साँवली,
तुमसे ही तो रंग मिले सब।
जब ऊँचे स्वर में हँसती हो,
मानो सूखे फूल खिले सब।