डिमेन्शिया (Dementia)- डॉ०दीप्ति तिवारी
डिमेंशिया या मनोभ्रंश एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति दैनिक जीवन की छोटी-छोटी बातों को भूलने लगता है, सामाजिक तौर-तरीक़े भूलने लगता है, उसकी सोचने-समझने की शक्ति कम होने लगती है तथा वह भावनात्मक रूप से भी कमज़ोर होता जाता है। यह अपने आप में कोई बीमारी नहीं है बल्कि उम्र के साथ मस्तिष्क के अंदर होने वाले कई प्रकार के बदलावों का लक्षण है।