Ira Web Patrika
नवम्बर-दिसम्बर 2025 संयुक्तांक पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी।

जयराम जय के नवगीत

जयराम जय के नवगीत

परिवर्तन का ढोल पीटते
थके नहीं अभिनेता
कलयुग को भी बातचीत में
बता रहे हैं त्रेता
झूठ बोल करके ही सबका
मन कब से बहलाए

मेरा सावन सूना है

जमके बरस रहा है पानी
मेरा सावन सूना है

मन मुंडेर पर कागा बोले
पल-पल याद सताए
कजरारे नयनों का काजल
झर-झर बहता जाए

तुम तो जा परदेश बस गये
दर्द हृदय का दूना है

चुपके-चुपके पुरवा आके
दिल की खिड़की खोले
खुसुर-पुसुर बूँदों से बतिया
कानों में रस घोले

नस-नस में है नशा छा गया
किन्तु पास में तू ना है

रंग-बिरंगे इन्द्रधनुष से
रंग नेह के ले-ले
बिजुरी के संग रास रचाए
मेघा इत-उत डोले

बहके मौसम में तेरे बिन
पल-पल मरना-जीना है

मन-आँगन में सुधियों की
ख़ुशबू है भर जाती
छत पे आकर रात चाँदनी
तन को है दहकाती

तारों की बारात सजी पर
मुश्किल चंदा छूना है

जमके बरस रहा है पानी
मेरा सावन सूना है

*******


घूम रहे मुँह बाए

प्रेमचन्द के पात्र अभी तक
घूम रहे मुँह बाए

परिवर्तन का ढोल पीटते
थके नहीं अभिनेता
कलयुग को भी बातचीत में
बता रहे हैं त्रेता

झूठ बोल करके ही सबका
मन कब से बहलाए

कहते तो हैं गाँव-गाँव में
प्रगति हुई है भारी
फिर क्यों 'होरी' का झोपड़िया
में रहना है जारी

रात-रात भर नींद न आए
पटवारी हड़काए

बोझ कर्ज का लदा पीठ पर
आँख दिखाए बनिया
मज़बूरी में मज़दूरी सँग
बेच रही तन 'धनिया'

आँसू पी-पीकर जीवन का
दर्द स्वयं सहलाए

काग़ज़ पर ही दौड़ रही है
ख़ूब योजना 'उजला'
'घूरू' के घर कई दिनों से
चूल्हा नहीं जला

कैसे पाले पेट सभी का
कहाँ जाय मर जाए
प्रेमचन्द के पात्र अभी तक
घूम रहे मुँह बाए

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

जयराम जय

ईमेल : jairamjay2011@gmail.com

निवास : कानपुर (उत्तर प्रदेश)

जन्मतिथि-05 जनवरी, 1959
जन्मस्थान- ग्राम/पोस्ट सुल्तानगढ़,जिला-फतेहपुर उ.प्र. 
शिक्षा- परास्नातक हिन्दी,साहित्यरत्न,पत्रकारिता,वास्तुविद इंजीनियरिंग 
सम्प्रति- उ.प्र. आवास विकास परिषद से निवृत्त वास्तुविद अभियंता,।वास्तुविदीय कार्य के साथ साहित्य सेवा को समर्पित
प्राकाशन- स्तरीय पत्र पत्रिकाओ में वर्ष 1980 से कहानी,कविता आलेख निरंतर प्रकाशित।
पुरस्कार/ सम्मान- अनेक साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित
प्रसारण- अकाशवाणी तथा दूरदर्शन के अतिरिक्त विभिन्न चैनलो से रचनाएं निरंतर प्रसारित
विशेष- सह संपादक, हमारा शहर मासिक,कानपुर,
शेषामृत त्रैमासिक,सिरौठ तथा  शब्दाक्षर इ-मासिक पत्रिका,नोयडा 
संपर्क- 'पर्णिका' बी-11/1,कृष्ण विहार,आवास विकास,कल्याणपुर कानपुर 208017(उ प्र)
मोबाइल- 9415429104& 9369848238