Ira Web Patrika
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। फ़रवरी 2025 के प्रेम विशेषांक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

'यादों का सिलसिला' कथा संग्रह का लोकार्पण

'यादों का सिलसिला' कथा संग्रह का लोकार्पण

'प्रतिशब्द' संस्था के तत्वावधान में डॉ० उषा मिश्रा के कथा संग्रह 'यादों का सिलसिला' का लोकार्पण यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, सिविल लाइन्स के सभागार में आयोजित किया गया।

 2 मार्च 2024 को 'प्रतिशब्द' संस्था के तत्वावधान में डॉ० उषा मिश्रा के कथा संग्रह 'यादों का सिलसिला' का लोकार्पण यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, सिविल लाइन्स के सभागार में आयोजित किया गया। आयोजन डॉ० आई एम रोहतगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ० संजीव मिश्रा, वक्ता प्रो.मृदुला शुक्ला एवं अलका मिश्रा ने पुस्तक पर अपनी समीक्षात्मक  टिप्पणी करते हुए पुस्तक की प्रशंशा की। डॉ० उषा मिश्रा ने अपने लेखकीय यात्रा के विषय में बताया। डॉ० ज्योत्सना मिश्रा पुस्तक की प्रथम कहानी का बड़े ही प्रभावपूर्ण ढंग से वाचन किया जिसका आनंद सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं ँए लिया।  कार्यक्रम का संचालन मौली सेठ ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने किया। 
कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध साहित्यकार एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। डॉ०  संजय मिश्रा, डॉ० प्रभा दीक्षित, उमा विश्वकर्मा, डॉ० कामायनी शर्मा, डॉ० शालिनी वेद, डॉ० सुरेश अवस्थी, डॉ०अनिता मौर्या,आनंद तन्हा, जय राम जय, प्रदीप अवस्थी एवं अंजली सागर आदि उपस्थित रहे।
 

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

टीम इरा वेब पत्रिका

ईमेल : irawebmag24@gmail.com

निवास : कानपुर (उत्तरप्रदेश)