Ira Web Patrika
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। फ़रवरी 2025 के प्रेम विशेषांक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

सुरंगमा यादव के हाइकु

सुरंगमा यादव के हाइकु

पूनो को देख
दे रहा क्लोजअप
चाँद सलोना।

पी मकरंद
भ्रमर रच रहा
प्रणय छंद।


प्रेम कविता
वसंत रचयिता
कुहू गायिका।


व्यंजन -सी मैं
तुम हो मेरे स्वर
पूर्ण पाकर।


पूनो को देख
दे रहा क्लोजअप
चाँद सलोना।


जादू तुम्हारा
नयन स्वप्नशाला
बने हमारे।


प्रेम के किस्से
दर्द की जागीर है
हमारे हिस्से।


नयन जल
खिल उठे जलज
देखके तुम्हें।


प्रेम नगीना
मन मुद्रिका बीच
सजा रखना।


लिव इन में
पलक झपकते
लव आउट।


स्पर्श तुम्हारा
रोम-रोम में फूटी
नेह की धारा।


कैसा वसंत !
अभिलाषा के पुष्प
ले गया कंत।

******************

1 Total Review

रामेश्वर काम्बोज

21 March 2025

भावपूर्ण

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

सुरंगमा यादव

ईमेल :

निवास : लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

नाम- डॉ0 सुरंगमा यादव
जन्मतिथि-
जन्म स्थान- बदायूँ (उत्तर प्रदेश)
शिक्षा-
सम्प्रति- असिस्टेंट प्रोफेसर- हिंदी विभाग
प्रकाशित पुस्तकें-
* वंशीधर शुक्ल का काव्य
* यादों के पंछी (हाइकु-संग्रह)
* विचार प्रवाह (लेख)
* भाव प्रकोष्ठ (हाइकु-संग्रह)
* संपादित पुस्तकें- 08
* प्रकाशित शोधपत्र- 35 से अधिक
आयोजन/प्रतिभाग- अनेक सेमिनारों एवं वेबिनारों का आयोजन एवं प्रतिभाग।
सम्मान एवं पुरस्कार- राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उ0प्र0 का वर्ष 2021-22 का ‘रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (100000/- की धनराशि सहित) पुरस्कार तथा 5 सितम्बर 2021 को लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त सम्मान पत्र सहित अन्य अनेक संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित।
संपर्क- महामाया राजकीय महाविद्यालय, महोना, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल- 800284735