Ira Web Patrika
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। फ़रवरी 2025 के प्रेम विशेषांक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

ज्योत्स्ना शर्मा 'प्रदीप' की क्षणिकाएँ

ज्योत्स्ना शर्मा 'प्रदीप' की क्षणिकाएँ

हाँ! मुझे रश्क
होता है,
जब तुम्हारी आँखों में
किसी के
नाम का एक
अनबहा
अश्क होता है।

तुम्हारी
बनायी हुई
कुछ तस्वीरें,
लिये हुए जज़्बात
बोलती हैं
बहुत कुछ
धीरे-धीरे।


हाँ! मुझे रश्क
होता है,
जब तुम्हारी आँखों में
किसी के
नाम का एक
अनबहा
अश्क होता है।


जानती हूँ-
मैं तुम्हें बहुत पसन्द हूँ,
किन्तु डरती हूँ
पास आने से
क्यों कि
मैं तुम्हारे दिल में नहीं
दिमाग़ में बन्द हूँ।


यह अहसान
क्या कम है!
आज भी
उसकी बाजू
मेरे आँसुओं से
नम है।

******************

1 Total Review

वसंत जमशेदपुरी

17 February 2025

झकझोरती क्षणिकाएँ

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

ज्योत्स्ना शर्मा 

ईमेल :

निवास : देहरादून (उत्तराखण्ड)

लेखनी नाम- ज्योत्स्ना शर्मा प्रदीप
जन्म स्थान- मेरठ (उत्तर प्रदेश )
जन्मतिथि- 15 अप्रैल 
शिक्षा- एम. ए. (अंग्रेज़ी), बी.एड.
सम्प्रति-11साल के अध्यापन के बाद निरंतर साहित्य-साधना में रत।
लेखन विधाएँ
कविता,गीत,बालगीत, क्षणिकाएँ, हाइकु,तांका, सेदोका,चोका, हाइबन, हाइगा,माहिया,दोहे, छन्द,लेख,संस्मरण,निबंध, पुस्तक- समीक्षा तथा भजन।
कुछ अंग्रेज़ी भाषा में भी कविताएँ।
प्रकाशन-
देश भर की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं/वेबसाइट्स तथा संकलनों में।
विशेष-
1.केन्द्रीय विद्यालय पत्रिका (2012-2013) सह सम्पादक
2. के. वी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जलन्धर के कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों की हाइकु कार्यशाला का 2 बार आयोजन कर हाइकु प्रशिक्षण।
सम्मान व सहभागिता-
1- अजमेर(राजस्थान )तथा जालंधर(पंजाब )में आदरणीय उपमहानिरीक्षक (सी. आर. पीएफ )द्वारा दो बार अर्द्ध शासकीय पत्र प्राप्त
2- दैनिक भास्कर (अजमेर )
वाद विवाद समिति आर जी कालिज मेरठ(कविता )
अखिल भारतीय साहित्य कला मंच, (मेरठ )साहित्य कलश पटियाला जैसे मंचों पर सहभागिता व सम्मान।
3- हिन्दी प्रचारिणी सभा कैनेडा द्वारा आयोजित हाइकु प्रतियोगिता में पुरस्कृत।
4- साहित्य रत्न सम्मान -साहित्य कलश(पंजाब -पटियाला )
अनुवाद- हाइकु का नेपाली, अंग्रेज़ी व गढ़वाली में अनुवाद व क्षणिकाओं का पंजाबी में अनुवाद 
प्रसारण-
1.डी. डी पंजाबी , जालंधर दूरदर्शन से अनेकों बार गीत व माहिया पाठ।
2.आकाशवाणी जालंधर से गीत व
हाइकु प्रसारण 
 3.उत्तराखंड देहरादून से गीत व माहिया प्रसारण