Ira Web Patrika
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। फ़रवरी 2025 के प्रेम विशेषांक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

डॉ० नीता सुशील अग्रवाल के छन्द

डॉ० नीता सुशील अग्रवाल के छन्द

 
संसद मंदिर में दिखे, लोकतंत्र प्रत्यक्ष।
राजनीति की ओट में, कटुता पक्ष विपक्ष।

कुंडलिया छन्द 
 
संसद मंदिर में दिखे, लोकतंत्र प्रत्यक्ष।
राजनीति की ओट में, कटुता पक्ष विपक्ष।
कटुता पक्ष विपक्ष, नतीजा शून्य निकलता।
छ: करोड़ का खर्च, चुकाती भोली जनता।
धूमिल हुआ विवेक, घट रहा गरिमा का कद।
आओ तारणहार, आज संकट में संसद।
 
******************
    
मदिरा सवैया
 
कुंभ लगे बस भारत में, घट सी समता न कहीं दिखती।
भक्त जुड़ें सखि कोटि यहाँ, जन की क्षमता न कहीं दिखती।
मोक्ष प्रदान करे सबको, यह संगम है शुभ तीर्थ बड़ा,
पावन है यह पुण्य धरा, सरि सी ममता न कहीं दिखती।
 
******************

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

नीता सुशील अग्रवाल

ईमेल : neetaagarwal9@gmail.com

निवास : बरेली(उत्तर प्रदेश)

नाम- डॉ. नीता सुशील अग्रवाल 
जन्मतिथि- 05 अगस्त, 1969
जन्मस्थान- बरेली(उत्तर प्रदेश)
शिक्षा- विद्या वाचस्पति (पीएचडी)
संप्रति- व्यवसाय एवं स्वतंत्र लेखन  
प्रकाशन- चूड़ामणि (एकल खण्डकाव्य)
अन्तर्नाद, गीत मंजूषा, सागर के मोती, नरेंद्र मोदी - मेरा अभिमान (सांझा संकलन)
सम्मान/पुरस्कार
अमृता प्रीतम सम्मान
*उत्तर प्रदेश पोयट्री अवार्ड
*नारी शक्ति सम्मान
*साहित्य रत्न सम्मान
*वर्ण पिरामिड शिरोमणि सम्मान
*साहित्य गौरव सम्मान 
पता
पत्नी श्री सुशील कुमार अग्रवाल 
मो० कायस्थान, (निकट चिल्ड्रन्स एकेडमी)
पूरनपुर (पीलीभीत) 
उत्तर प्रदेश 
पिन - 262122
मोबाइल- 9719996898