Ira Web Patrika
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। फ़रवरी 2025 के प्रेम विशेषांक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

डॉ० मीनू खरे की क्षणिकाएँ

डॉ० मीनू खरे की क्षणिकाएँ

घरेलू महिला
कुछ उल्टे, कुछ सीधे फंदों के बीच
फँसी एक सलाई
जिसके बिना स्वेटर की उत्पत्ति संभव नहीं
पर फिर भी जिसका अधिकार नहीं
स्वेटर के रंग, आकार और डिज़ाइन पर

अफ़वाह उड़ी
निकली किसी की चीख़!
किसी की आह!
किसी की वाह!

*********


तुमने नींद में
एक एग्रीमेंट सामने रखा
और मैं
बिना कोई क्लॉज़ पढ़े
साइन कर बैठी
हक़ीक़त में!

*********


मेरे चारों ओर
अँधेरा-सा क्यों बिखरा है आज?
तुम्हें तो
ट्यूबलाइट खुली छोड़ने की आदत थी!

*********


प्लास्टिक के टुकड़े की तरह
चट से चिटक जाती हैं
मन की कोमल भावनाएँ
और बार-बार
विवशता के फ़ेविकोल से
जोड़ा जाता है मन
सोशल एडजस्टमेंट
इसी को कहते हैं न!

*********


घरेलू महिला
कुछ उल्टे, कुछ सीधे फंदों के बीच
फँसी एक सलाई
जिसके बिना स्वेटर की उत्पत्ति संभव नहीं
पर फिर भी जिसका अधिकार नहीं
स्वेटर के रंग, आकार और डिज़ाइन पर!

*********


रुला गये किसी को
किसी की हँसी का सबब बने
जुदा-जुदा रंग, बूँद भर पानी के
मेरे आँसुओं की कैफ़ियत देखिए!

2 Total Review

डॉ सुषमा त्रिपाठी

19 March 2025

क्षणिकाएं बड़ी प्रभावी बन पड़ी हैं।अभिव्यक्ति या कहें,कटाक्ष बड़े तीखे हैं।

D

Dr.Rajyashree Banerjee

17 March 2025

The ability of Meenu Khare to transform emotions into words makes her stand out as a master of this craft. With an innate sensitivity to the world, her short poems captures the subtle nuances of human experiences…love, loss, joy….all woven together with exquisite imagery and depth. Even the simplest observations are infused with profound meaning. Her poems are not just to be read but to be felt.

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

मीनू खरे

ईमेल : meenukhare@gmail.com

निवास : लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

जन्मतिथि-09 सितंबर 64
जन्मस्थान- लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
शिक्षा-MSc physics
लेखन विधा- हाइकु, लघुकथा, कहानी
प्रकाशन-
हाइकु संग्रह-१-खोयी कविताओं के पते
२- जुगनुओं की वसीयत
प्रसारण- आकाशवाणी, दूरदर्शन एवम् सोशल मीडिया पर
सम्मान/पुरस्कार- laghukatha स्वर्ण जयंती पुरस्कार, अखिल भारतीय डॉ.कुमुद टिक्कू कहानी प्रतियोगिता पुरस्कार
संप्रति- कार्यक्रम प्रमुख , आकाशवाणी लखनऊ
संपर्क-आकाशवाणी लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल-9415390900